इस पोस्ट में हमने आपके लिए एनिवर्सरी विश करने के बाद धन्यवाद रिप्लाई की शायरी पोस्ट की है|
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आती हैं तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें Thank You
Thanks for anniversary wishes, thanks reply for anniversary wishes,thank you for anniversary wishes,thank you reply for anniversary wishes


Thanks For Anniversary Wishes Shayari

✳️ शादी की सालगिरह की बधाई देने के लिए धन्यवाद |

✳️ आपकी शुभकामनाओं ने मेरा दिन बना दिया
मेरी सालगिरह की महफिल में चार चाँद लगा दिया।

✳️ बहुत दिनों के बाद आपसे Anniversary के बहाने बात हो पायी
आपसे आमने-सामने ना सही मगर फोन पर ही मुलाक़ात हो पायी |

✳️ आज आपके इस Surprise ने हमें चौका दिया
मेरी शादी की सालगिरह को यादगार बना दिया |

Thanks For Anniversary Wishes In Hindi

✳️ इस दिन पर केवल शुभकामना देने से काम नहीं चलेगा,
आप दोनों को रात के खाने पर आना होगा और
अपने साथ ढेर सारा प्यार लाना होगा |

✳️ हमे तो लगा था की आप तो भूल ही गए हमे,
लेकिन आपकी इन शुभकामनाओ ने बता दिया
कि हम आपके लिए कितने खास है |

Dhanyawad for Anniversary Wishes In Hindi


✳️ आज सालगिरह के दिन मुद्दतों बाद आपसे बात हुई
ऐसा लगा जैसे सूखे दिल में जमाने बाद बरसात हुई
सारे शिकवे दूर हो गए हमारे,
हमने आपसे ये खुशियों की सौगात जो पायी |

✳️ किसी खास दिन की मिठास और बढ़ जाती है
जब शुभकामना किसी खास की ओर से आती है।
आपकी बधाई के लिए शुक्रिया |

✳️ ईश्वर ने अगर ये रिश्ता बनाया ना होता,
तो एक दोस्त को दूसरे दोस्त से कैसे मिलाया होता,
कैसे करूँ शुक्रिया मैं उस भगवान का
मेरी तो ज़िंदगी ही बेरंग रह जाती, अगर
तुम्हारे जैसा दोस्त मैंने पाया न होता…

✳️ भले ही शादी की सालगिरह केवल एक दिन का Event हैं
मगर आपकी सभी की शुभकामनायें हमेशा हमारे साथ रहेंगी।

Thanks You for Anniversary Wishes In Hindi

✳️ आपके उपहार एवं बधाई के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया

✳️ हम और कुछ याद रखे न रखे, पर आपकी शुभकामनाओं को हमेशा अपने दिल में रखेंगे,

आपने जितना प्यार दिया हमे, उससे कही अधिक प्यार आपको देने की कोशिश करेंगे |

✳️ आज रात पार्टी में आपको हमारे घर पर आना है,
अपने साथ पूरे परिवार को भी संग में लाना है।

✳️ आपके बधाई संदेश ने इस ख़ुशी के माहौल को और भी यादगार बना दिया
शादी की सालगिरह पर बधाई देने के लिए आपका धन्यवाद |

✳️ आज आपकी वजह से मेरा हृदय आनंद से भर गया,
Anniversary की शुभकामनाएं देने के लिए शुक्रिया |

✳️ किस तरह शुक्रिया अदा करे हम उस ख़ुदा का,
कोई अल्फाज़ नही मिलते
ज़िन्दगी इतनी खुबसूरत ना होती
अगर आप जैसे दोस्त नहीं मिलते |

✳️ इस खास दिन पर खास व्यक्ति का बधाई संदेश
इससे अच्छी बात और कुछ नहीं हो सकती हमारे लिए |
Thank You for Marriage Anniversary Wish

✳️ आपकी शुभकामना ने हमारे इस दिन को और भी शानदार बना दिया |